विद्यालय परिवार से जुड़े वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो थर्मल स्थित कार्मल स्कूल में 25 नवंबर को पितामह दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोविंदपुर ए. पंचायत के मुखिया अंजू आलम, कार्मल स्कूल की प्राचार्या सिस्टर एम. मलर एसी, विद्यालय की प्रबंधक सिस्टर एम इन्नेट एसी, कार्मेल उच्च विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर एम. प्रेमलता लॉरेंस, पूर्व प्राथमिक विद्यालय की समन्वयक सिस्टर एम. नम्रता एसी, मदर वेरोनिका साक्षरता केंद्र की समन्वयक सिस्टर रीता डायस एसी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने अपने दादा-दादी एवं नाना नानी का शानदार ढंग से स्वागत किया। उनके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, रैंप वॉक, पासिंग द बॉल आदि खेल का आयोजन भी किया गया। जिनमें सभी दादा-दादी, नाना-नानी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या ने सबों का आभार व्यक्त किया और कहा कि दादा-दादी, नाना-नानी अनमोल रतन है, जो अपने नैतिक मूल्यों से बच्चों को सिखाते हैं।
मुख्य अतिथि मुखिया अंजू आलम ने भी कहा कि ग्रैंड पेरेंट्स बच्चों के अच्छे मार्गदर्शक होते हैं। हमे उनका सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम समापन के बाद आए सभी ग्रैंड पेरेंट्स को विद्यालय की तरफ से भेंट दी गई। कार्यक्रम का संचालन रिदा अंसारी और दक्ष कुमार द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन ऋतिक कुमार के द्वारा किया गया। यहां कक्षा एक से कक्षा 5 तक के सभी वर्ग शिक्षकों ने अपना योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्मल स्कूल में किया गया ख्रीस्त राजा जयंती समारोह का आयोजन
एक अन्य जानकारी के अनुसार ईसाई समुदाई द्वारा कार्मल स्कूल बोकारो थर्मल में बीते 24 नवंबर को ख्रीस्त राजा जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ख्रीस्त राजा ईशा मसीह का मिस्सा पूजा बलिदान चढ़ाया गया। साथ ही ईशा मसीह को अपना राजा घोषित करते हुए प्रार्थना किया गया। यहां फादर माइकल लकड़ा द्वारा उपस्थित अनुयायियों को ख्रीस्त राजा प्रभु ईसा मशीह के जीवनी को बताते हुए कहा गया कि ख्रीस्त राजा ही दुनिया के रक्षक है, जो सभी का कल्याण करते हैं।
यहां प्रभु ईसा मशीह का बाल रूप माता मरियम आदि झांकी भी छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। साथ ही ख्रीस्त राजा के साथ बोकारो थर्मल में जुलूस भी निकाला गया जो कार्मल स्कूल से शुरू होकर लाल चौक, झारखंड चौक आदि चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए वापस कार्मल स्कूल समारोह स्थल पहुंचा।
इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित धोरी माता तीर्थालय, कुरपनीया, करगली आदि स्थानों से ईमानवेल टेटे , निरंजन कुजूर, सिमोन राज, जेम्स राजन आदि फादर एवं ईसाई समुदाय के महिला पुरुष ख्रीस्त ईसाई विश्वासी परिवार के रहिवासी उपस्थित हुए।
13 total views, 13 views today