प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी उत्तरी पंचायत स्थित सरस्वती शिशु/विद्यामंदिर में 22 जुलाई को दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद एवं विशिष्ट अतिथि बेरमो के पूर्व विधायक तथा बेरमो प्रखंड प्रमुख, स्थानीय मुखिया आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष मनोहर नायक ने अध्यक्षता एवं प्रधानाचार्य रामपुकार राम ने मंच संचालन किया। विद्यालय की ओर से आगंतुक अतिथियों को अंगवस्त्र एवं बुके से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में उपस्थित 140 की संख्या में दादा-दादी तथा नाना-नानी का सम्मान अंग वस्त्र देकर किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बुजुर्गो के हौसले बढ़ते और पारिवारिक परिवेश की परिपक्वता में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है। पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल एवं बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी ने कहा कि बुजुर्गों के सम्मान से परिवार में बच्चों को अच्छे संस्कार समाहित होता है। स्थानीय पंचायत के मुखिया अकलेश्वर ठाकुर ने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिये जाने के लिए विद्यालय परिवार की सराहना की।
समारोह में धन्यवाद ज्ञापन सचिव रुद्रेश शर्मा ने किया। मौके पर आचार्य संतन कपरदार, भोला रजक, पुनीत मंडल, प्रदीप मंडल, सीमांत नायक, आचार्या रेखा देवी, सिम्पा कुमारी सहित विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष अनुप लाल नायक, अशोक मंडल, पूर्व सदर मनिरुद्दीन आदि कई गणमान्य उपस्थित थे।
271 total views, 1 views today