गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। समस्तीपुर के उजियारपुर से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए वैशाली जिले के रहिवासी नित्यानंद राय पुनः केंद्रीय गृहराज मंत्री बनाये गये है। राय पुनः गृह राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बीते 20 जून को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर वैशाली जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावे अन्य जिले के बड़ी संख्या में भाजपायियों ने एयरपोर्ट पर उनका मालाओं से भव्य स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार 21 जून को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय वैशाली जिले के पातेपुर विधानसभा क्षेत्र जो उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में में है। यहां आयोजित धन्यवाद सभा में पहुंचे और सभा को संबोधित किया। पुनः मंत्री बनने के बाद पहली बार राय अपने लोकसभा क्षेत्र पहुंचे।केंद्रीय मंत्री राय अपने संसदीय क्षेत्र में अपने समर्थकों से मिल भी रहे थे।
इस अवसर पर मंच से केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 में तेजस्वी यादव को वे धूल चटा देंगे। साथ ही केंद्रीय मंत्री मंच से आरजेडी कार्यकर्ताओं को धमकाते भी नजर आए। उन्होंने कहा कि अगर हमारे समर्थकों को बुरी नजर से देखा तो अंजाम भी बुरा होगा। कहा कि कानून का हाथ लंबा होता है। सौ जन्मों तक हम नानी याद दिलवा देंगे। केंद्र व् राज्य में उनकी सरकार होने के नाते कहा जा रहा है कि नित्यानंद राय सक्षम भी है और समर्थ भी है।
धन्यवाद सभा में उपस्थित आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्या की भी मंत्री ने जानकारी ली। पातेपुर के बाद उजियारपुर के मतदाताओं को धन्यवाद देने के लिए अपने क्षेत्र में वे आगे बढ़ गए।
240 total views, 2 views today