प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव निवासी मो अलीमुद्दीन एवं अजमेरून खातून, दोनो बुजुर्ग दंपति के 8 अगस्त को ‘हज-ए-बैतुल्लाह’ यात्रा से 49 दिन में सुरक्षित घर वापस आने पर स्थानीय नहर चौक पर दोनो का भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालों में बड़े भाई हाजी कमीरुद्दीन अंसारी, सदर जमीरुद्दीन सहित परिवार के समस्त सदस्य तथा मुहल्ले के काफी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे, युवक एवं युवतियां शामिल थी। बड़े उत्साह के साथ दोनो दंपति को बाजे गाजे के साथ घर तक रहिवासी ले गए।
190 total views, 1 views today