एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां जिला परिषद क्रमांक दो के लिए उम्मीदवारी का परचा दाखिल कर लौट रहे डुमरी बिहार निवासी बिनय महतो का बीटीपीएस (BTPS) स्थित फेज टू सीटू कार्यालय में माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालों में सीपीएम राज्य सचिव (CPM State Secretary) मंडल सदस्य कॉमरेड रामचंद्र ठाकुर, जिला सचिव सह राज्य कमिटी सदस्य भागीरथ शर्मा, किसान सभा के प्रदेश संयुक्त सचिव श्यामसुंदर महतो, फेज टू ब्रांच सचिव टेकामन यादव, रूपलाल कमार, पूरन मांझी, राजू साव सहित अन्य गणमान्य शामिल थे।
मौके पर कॉ रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि बिनय महतो का बेदाग, सादगी और संघर्ष शील व्यक्तित्व उनके विजय होने के लिए मजबूत आधार है। मतदाता के सामने बिनय पहली पसंद साबित होंगे। जिला सचिव भागीरथ शर्मा ने कहा कि बिनय महतो सहज उपलब्ध रहने वाले, मृदु भाषी तथा जनहित में आगे बढकर गरीब गुरबा की आवाज हमेंशा उठाने वाले बेदाग चेहरा रहे हैं।
उन्होंने सादगी से नामांकन कर जिले में एक मिशाल कायम किया है। शर्मा ने विश्वास जताया कि जिला परिषद क्रमांक टू के मतदाता इस बार धनबल को नकार कर जनबल के साथ खड़े रहने वाले उम्मीदवार बिनय महतो को विजयी बनाएगी। वहीं श्यामसुंदर महतो ने बिनय महतो की जीत पक्की बताया।
238 total views, 1 views today