बंगाली बाबा के पुण्यथिति में शामिल होकर दिर्घ्गेश्वरनाथ मंदिर में किये पूजा अर्चना
के.के.सिंह/सिवान (बिहार)। सिवान जिला (Siwan district) हद में सलेमपुर मुख्यालय के मझौली राज परिवार में 25 जुलाई को हथुआ राज (बिहार) के महाराजा के वंशज मृगेंद्र प्रताप साही का भव्य स्वागत किया गया।
मझौली महाराजा के वंशज उमेश प्रताप मल्ल, राजकुमार देवेश प्रताप मल्ल व अभिषेक प्रताप मल्ल ने राजकीय शिष्टाचार के अनुरूप स्वागत किया। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा पूजन कराया गया।
मौके पर महाराजा मृगेंद्र प्रताप साही ने कहा कि मझौली राज से उनके राज परिवार का पारिवारिक सम्बंध है। उन्होंने बताया कि आज सावन का प्रथम पवित्र दिन है तथा दिर्घ्गेश्वर नाथ का दर्शन कर उन्हें अपार शांति का अनुभूति हुआ।
साथ हीं बंगाली बाबा के पुण्यथिति में भी शामिल होने का सौभाग्य प्रताप हुआ। महाराज मृगेंद्र प्रताप साही ने कहा कि मझौली राज के राजपरिवार वीरता, विद्वता के क्षेत्र में काफी ख्याति प्राप्त रहा है। आज भी इस परिवार के वंशज इस विरासत को पुनः संवारने व विकसित करने में लगे है जो प्रशंसा के पात्र है।
राजकुमार अभिषेक प्रताप मल्ल ने कहा कि हथुआ महाराज के आगमन से मझौली क्षेत्र की जनता काफी अभिभूत हुई है। उन्होंने बताया कि महाराजा का सानिध्य मेरे कार्यक्षेत्र को बढ़ावा देने में काफी कारगर सिद्ध होगा। महाराज मृगनेद्र प्रताप साही ने बताया कि इतिहासकार कृष्ण कुमार सिंह धन्यवाद के पात्र है जो दोनों राज परिवारों को पुनः जोड़ने में काफी भूमिका निभाई है।
इस मौके पर महंथ जगरनाथ दस, प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, बीएससी दक्ष निर्सिंग कॉलेज के निदेशक डॉ जीतेश कुमार सिंह, अशोक सिंह, सदन नारायण शाही, अतुल शाही, अभिजीत सिंह, प्रशांत पाठक, प्रशांत सिंह, अनिल सिंह, ई अंकित मिश्र, प्रकाश सिंह, दयाशंकर गुप्ता, ओमप्रकाश, राजेश सिंह, कन्हैया, गुड्डू आदि उपस्थित थे।
447 total views, 2 views today