विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। आजादी का अमृत महोत्सव कॉ लेकर 14 अगस्त को बजरंग दल की ओर से गोमियां में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में जिप सदस्य सहित बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में स्वांग स्थित शिव मंदिर प्रांगण से 14 अगस्त को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में आसपास के बजरंग दल शमर्थित सैकड़ों रहिवासियों ने 300 मीटर के झंडे को पकड़कर भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए, इंकलाब जिंदाबाद एवं अखंड भारत दिवस के नारे लगाए गये।
मौके पर जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, समाज सेवी महेश स्वर्णकार, प्रमोद स्वर्णकार, पंचायत समिति सदस्य सैफ अली, सुशीला देवी, धनेश्वरी देवी, अमित पासवान, शम्भु लाल, शम्भु श्रीवास्तव सहित सैकड़ों तिरंगा प्रेमी शामिल थे।
397 total views, 1 views today