सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आए हैं भजनों पर झूमे खाटू श्याम भक्त
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अग्रसेन भवन से 10 मार्च को फाल्गुन महोत्सव का शुभारंभ भव्य निशान शोभा यात्रा के साथ श्रीशिव नारायण मंदिर करगली बाजार मंदिर तक निकाला गया। इस अवसर पर सैकड़ो श्रीश्याम भक्त शोभा यात्रा में रंग-बिरंगे निशान के साथ शामिल हुए।
शोभा यात्रा में सभी भक्त अपने हाथ में निशान लेकर श्याम भजन गाते नाचते चल रहे थे। श्याम तेरे दर पर आया भक्त, तू ही है भक्तों का सहारा, कब आएगा मेरा सांवरियां, मैं हार जाऊं ये हो नहीं सकता, सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आए हैं आदि भजनों पर खाटू श्याम के भक्त झूम उठे।
फुसरो से करगली बाजार का भ्रमण श्याम भक्तों ने किया। शोभा यात्रा की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित रेलवे फाटक से लेकर मंदिर तक श्याम भक्तों की लाइन लगी थी। जगह-जगह सामाजिक संस्था द्वारा श्याम भक्तों का शरबत, पानी से स्वागत किया गया। श्रीश्याम मित्र मिलन मंदिर के कार्यकर्ता साथ चल रहे थे। शिव नारायण मंदिर मे श्याम भक्तों ने बाबा को निशान अर्पित किए। प्रसिद्ध कलाकार द्वारा खाटू श्याम मंदिर का अलौकिक श्रृंगार किया गया। भव्य रूप में बाबा के शीश को सजाया गया। शीश का श्रृंगार भक्तों के द्वारा खूबसूरती के साथ किया गया।
इस अवसर पर भक्तों का कहना था कि बाबा के शीश का श्रृंगार देख मन भावविभोर हो उठा है। उनके शीश को इतने बेहतरीन तरीके से सजाया गया है कि उन्हें देखने से मन थकता ही नहीं है। बाबा का श्रृंगार देखने के लिए भारी तादाद में भक्त पहुंचे। आरती की गूंज से करगली बाजार गुंजायमान हो उठा।
फाल्गुन महोत्सव के निशान शोभा यात्रा में विधि- व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेरमो थाना पुलिस सक्रिय रही। शोभा यात्रा के आगे और पीछे के अलावा हर चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती देखी गयी। शांति समिति के सदस्य भी विधि-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग कर रहे थे।
निशान शोभा यात्रा में ओमप्रकाश अग्रवाल, सुरेंद्र खेमका, नेमीचंद गोयल, ललित अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, रोहित मित्तल, सुमित बंसल, विकास अग्रवाल, सुशांत राईका, मीनू अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, हिमांशी अग्रवाल, पूनम जिंदल, आशा अग्रवाल, बबीता गोयल, दीपिका अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, कुसुम गोयल, नीतू अग्रवाल आदि शामिल थी।
36 total views, 2 views today