मै नेता नहीं बल्कि आपका सेवक हूँ-प्रकाश
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जैनामोड़ में भाजपा नेता सह शान्ति शयाम फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया गया।
जानकारी के अनुसार बेरमो विधानसभा क्षेत्र के जैनामोड़ मे आजसू के बोकारो जिला सचिव प्रभात कुमार मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा, आजसू और एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सिंह को फूल मालाओं से लाद दिया।
इस अवसर पर भाजपा नेता सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं नेता नहीं बल्कि आपका सेवक हूँ।
आप सब की समस्याओं का समाधान करने के लिए हम चौबीसों घण्टे आपकी सेवा में तत्पर रहता हूँ। आप सबको मुझसे मिलने के लिए किसी विचौलियों की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि मेरे रहते हुए कार्यकर्ताओं एवं बेरमो की सम्मानित जनता जनार्दन के सम्मान में कोई कमी नहीं आने पाएगी। उन्होंने कहा कि आज आप सब की ही देन है कि केंद्र में एनडीए की सरकार है। इस अवसर पर भाजपा, आजसू और एबीवीपी के काफी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
149 total views, 1 views today