प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की 76वां जन्म दिवस वैशाली जिले के राजद कार्यकर्ताओं द्वार हाजीपुर के विभिन्न कार्यालय व स्थानों पर मनाया गया। राजद जिला अध्यक्ष देवकुमार चौरसिया के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने लालू यादव की लंबी उम्र की दुआ के लिये हाजीपुर के आजानपीर चौक के मजार पर चादर चढ़ाया।
चादर पोशी के दौरान राजद के जिलाध्यक्ष संजय पटेल अधिवक्ता सह प्रधान महासचिव रंजीत यादव, संजय राय, आशा सिंह, विद्या राय, सुभाष निराला, मोहम्मद बबलू, नगर कमिटी के कुंदन यादव, रवि शंकर यादव, भोला राम, राजीव यादव, कन्हैया यादव, आशीष भाई, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। मौसम के मिजाज को देखते हुए नगर अध्यक्ष कुंदन यादव की ओर से कार्यकर्ता के लिये दही चूड़ा के अलावा शीतल जल की व्यवस्था की गई थी।
477 total views, 1 views today