विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। पवन पुत्र हनुमान जयंती के अवसर पर बोकारो जिला के हद में गोमियां में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भव्य शोभायात्रा में जिप सदस्य सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
हनुमान जयंती के अवसर पर गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत के नेहरू ग्राउंड से 6 अप्रैल को बाजे गाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज एवं गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन शामिल हुए।
शोभा यात्रा स्वांग वन बी से गोमियां मोड़ से होते हुए मोती चौक तक निकाली गई। शोभा यात्रा की अगुवाई लक्ष्मण कुमार कर रहे थे। मौके पर विनोद यादव, महेश स्वर्णकार, विजय पासवान, सोनू कुमार, बैजनाथ पासवान, मंटू पासवान, मिथुन अग्रवाल सहित दर्जनों युवा मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर जन जागृति संगम क्लब में हनुमान जयंती के अवसर पर विधिवत रूप से पूजा कर खीर प्रसाद का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय थाना प्रभारी राजेश रंजन ने अपने हाथों से खीर का वितरण किया। कार्यक्रम में क्लब के मेंबर सहित दर्जनों महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।
250 total views, 1 views today