वाशीनाका में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का भव्य जुलुस

देश और दुनियां में अमन शांति और खुशहाली के लिए मांगी गई लंबी दुआ

मुश्ताक खान/मुंबई। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर आरसीएफ पुलिस के कड़े बंदोबस्त में आरसी मार्ग पर स्थित वाशीनाका परिसर के विभिन्न मदरसे और मस्जिद ट्रस्ट व कमेटियों द्वारा अलग अलग झांकियों के साथ भव्य जुलुस निकला गया।

मदरसे और मस्जिदों से निकले लगभग सभी काफिले नागाबाबा नगर के बाबा बावड़ी स्थित रमजान शाह कादरी के दरगाह पर आ कर ख़त्म हुए। दरगाह शरीफ में देश और दुनिया में अमन शांति के लिए लंबी दुआएं मांगी गई। इस मौके पर आरसीएफ के मौजूदा थाना प्रभारी महेंद्र शिंदे, पीआई रविंद्र मोहिते के आलावा अन्य अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की फुलपोशी की गई।

गौरतलब है कि हर साल रबी-उल-अव्वल के 12 वें दिन ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्यौहार इस्लाम के दायरे में रह कर काफी धूम धाम से मनाया गया। ऐसा माना जाता है कि यह वही खास दिन है, जब पैगंबर हजरत मोहम्मद की आमद हुई थी। हालांकि दूसरे त्योहारों को देखते हुए सरकारी आदेशों के अनुसार इस बार जश्ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी 16 सितंबर सोमवार को मनाया गया, जबकि जुलुस 18 की निकाली गई।

इस बार 12 रबी-उल-अव्वल को जश्ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलुस में अंजुमन जमायतुल मुसलमीन, सुन्नी जामा मस्जिद इस्लामपुरा और मुकुंद नगर के जमाते नुरुल इस्लाम मस्जिद व मदरसा के सभी तालिबे इल्म, इमाम और सभी मोदरीस काफिले में मौजूद थे।

इनमें जनाब मौलाना फखरुल हसन, जनाब सनाउल्लाह शेख, जनाब कारी मो. शौकत अली खान, जनाब मौलाना साकिर आलम, रमजान शाह कादरी दरगाह शरीफ के कारी मुकर्रम अली, जनाब कारी शादाब, जनाब कारी इनायत, जनाब कारी शहीद साहब आदि धर्मगुरुओं ने देश और दुनियां में अमन शांति और खुशहाली के लिए लंबी दुआएं मांगी। इस मौके पर खास दुआ में हजारों की संख्या में लोगों ने आमीन कहा।

नागाबाबा नगर के बाबा बावड़ी स्थित रमजान शाह कादरी दरगाह परिसर में देश और दुनियां में अमन शांति और खुशहाली के लिए हुए दुआ में आरसीएफ पुलिस के अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया।

इसके बाद बाबा रमजान शाह कादरी दरगाह ट्रस्ट के जनाब इसहाक शेख, डॉ. शम्मी खान, सैय्यद क्यूम और रमीज शेख द्वारा खास मेहमानों के अलावा आरसीएफ पुलिस के मौजूदा थाना प्रभारी महेंद्र शिंदे सहित अन्य सभी सही की फुलपोशी की।

Tegs: #Grand-procession-of-eid-e-milad-un-nabi-in-washinaka

 118 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *