कार्यक्रम में गायक, गायिका के आने की खबर सुर्खियों में
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। खान महानिदेशालय, चाईबासा के तत्वावधान में 60वां खान सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में गुआ फुटबॉल मैदान में 11 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। गुआ सेल माइंस की मेजबानी में होने वाले इस बृहत कार्यक्रम को लेकर कार्य युद्ध स्तर पर की गई है।
जानकारी के अनुसार 19 साल के बाद इस तरह का कार्यक्रम के होने को लेकर क्षेत्र के रहिवासियों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 3 बजे से प्रारंभ की जाएगी। वहीं रंगारंग कार्यक्रम में सा रे ग म प एवं इंडियन आइडल सीजन 4 के तीसरा रनरअप राजदीप चटर्जी के आने की खबर से रहिवासियों में हर्ष बना हुआ है।
इसके साथ ही कोलकाता के चर्चित गायिका श्राई पॉल एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर गायिकी का लोहा मनवाने वाली गायिका सरस्वती मल्लिक के आने की खबर भी सुर्खियों में बनी हुई है।
कार्यक्रम की तैयारी सेल अधिकारियों की देखरेख में अलग -अलग माइंस के मॉडलों के लिए स्टॉल बनाई गई है। सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी की अगुवाई में गुवा के दर्जनों पदाधिकारियों की टीम द्वारा गुवा नगरी को पूरी तरीके से सुसज्जित कर सबसे बेहतर लुक देने वाली शहर बनाई गई है।
गुवा चिकित्सालय, मुख्य महाप्रबंधक भवन, स्थानीय विद्यालयों के अतिरिक्त सड़कों की साफ-सफाई ने गुआ की सुंदरता में चार चांद लगा दिया है ।
वहीं दूसरी ओर कन्डुला तूफान की वजह से खराब मौसम और ठण्ड की वजह से मेला घूमने को लेकर रहिवासियों में संशय की स्थिति बनी हुई है।
180 total views, 1 views today