प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। श्रावण माह की चौथी सोमवारी के अवसर पर 12 अगस्त को सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में लाखों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।
जानकारी के अनुसार श्रावण माह की चौथी सोमवारी को संध्याकालीन बेला में सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ का भव्य श्रृंगार दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालू देखे गए। इससे पूर्व सोमवार की अहले सुबह से ही गंगा एवं गंडक नदियों के संगम सहित विभिन्न नदी घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
स्नानार्थियों ने काली घाट स्थित दक्षिणेश्वरी काली मंदिर मंडप में स्थित महाकालेश्वर शिव लिंग पर जलाभिषेक किया। इस अवसर पर लोकसेवा आश्रम स्थित बाबा भागेश्वर नाथ, आपरूपी गौरी शंकर मंदिर स्थित शिव लिंग पर भी जलाभिषेक किया गया।
जिला के हद में सबलपुर के शान्ति धाम स्थित गोरखाई नाथ समाधि मंदिर स्थित संगमेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक और दर्शन- पूजन किया गया। बताया जाता है कि चौथे सोमवारी को सोनपुर स्टेशन गेट, राहर दियारा चौक, भरपुरा शिव शक्ति मंदिर सहित दर्जनों शिवालयों में दिनभर भक्ति भाव से पूजा – अर्चना जारी रही।
80 total views, 3 views today