होटल स्काई हाई कैलाश का भव्य शुभारंभ

एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। विजय दशमी के अवसर पर 15 अक्टूबर को राज्य की राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित अमन आर्केड के तृतीय तल पर “होटल स्काई हाई कैलाश ” का भव्य उद्धघाटन किया गया। होटल का विधिवत उद्घघाटन शांति शर्मा ने फीता काटकर किया।

उक्त होटल का शुभारंभ के अवसर पर रांची के विधायक सी पी सिंह (MLA CP Singh), नगर निगम महापौर आशा लकड़ा, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर होटल के संचालक रमन शर्मा ने बताया कि होटल स्काई हाई कैलाश जो कि 21 कमरो का है।

जिसका वातावरण काफी लुभानवित है। उसके कमरों में पूर्णतया सैनिटेशन बरकरार रहे, ऐसा प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त होटल में कमरो के अलावा मीटिंग रूम, कांफ्रेंस हॉल व बैंक्वेट की भी व्यवस्था है।

उक्त समारोह में शहर के अनेक गणमान्य उपस्थित हुए। जिनमें मुख्य रूप से बोकारो विधायक बिरंची नारायण के आप्त सचिव एवं अधिवक्ता दीपेश निराला, विनोद पोद्दार, विष्णु जालान, प्रेम शंकर चौधरी, विष्णु अग्रवाल, डॉ. विजय शर्मा, भरी मुकेश काबरा, विष्णु शर्मा, किशोर मंत्री, शैलेन्द्र सिंह सुमन, सत्येंद्र प्रसाद आदि शामिल थे।

 449 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *