ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। शारदीय नवरात्र के अवसर पर कलश स्थापना को लेकर बोकारो जिला के हद में तेनुघाट एफ टाईप चौक, बड़ा चौक, मार्केट, दो नंबर दुर्गा मंडप से 26 सितंबर को भव्य कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा में लगभग सैकड़ो के संख्या में महिला-पुरुष और बच्चों ने भाग लिया।
जानकारी के अनुसार कलश यात्र तेनुघाट एफ टाईप से निकल कर ई टाइप, बड़ा चौक, मार्केट, दो नंबर से बैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भर कर मार्केट, बिरसा चौक, पुलिस लाइन दुर्गा माता की जयकारा के साथ मंडप कलश लेकर भक्तगण पहुँचे। इस अवसर पर उपस्थित एक भक्त ने बताया कि तेनुघाट एफ टाइप दुर्गा मंडप में वर्ष 1967 से पूजा होता आ रहा है।
मान्यता यह भी है कि जो कोई सच्चे मन से जो कुछ मानते है, उनकी मन्नत भी पूरी होती है। भक्त ने बताया कि कोरोना काल में इस तरह से भव्य पूजा नहीं हो पाया था, मगर इस बार भव्य पूजा हो रहा है। यहां की संध्या आरती देखने लायक होती है। रावण दहन का तो कहना ही नहीं है। रावण दहन देखने के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालू रहिवासी आते हैं।
इस मौके पर हरिशंकर प्रसाद, शुभम श्रीवास्तव, वेंकट हरि विश्वनाथन, मुकेश कुमार, संतोष श्रीवास्तव, दीपक यादव, चंदू कुमार, पांडु साह, भोला साह, प्रशांत पाल, गोपाल जी विश्वनाथन, बॉबी कुमार, शशि शंकर, अरबिन्द कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
276 total views, 1 views today