राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखण्ड के तपोभूमि सबलपुर स्थित संकटमोचन मंदिर से राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ को लेकर 29 मार्च को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का नेतृत्व वृन्दावन के अखिल भारतीय कथा वाचक देवकीनंदन महाराज कर रहे थे। जबकि कलश यात्रा का शुभारंभ धर्म जागरण के क्षेत्र प्रमुख सूबेदारजी ने भगवा ध्वज लहराते हुए किया।

जानकारी के अनुसार उक्त कलश यात्रा में हजारों की संख्या में माता एवं बहनें कलश लेकर चल रही थी। यात्रा का प्रारंभ संकटमोचन मंदिर से सबलपुर राज कुमार घाट पर कलश धारियों ने जलभरी का काम किया और जल कलश लेकर सबलपुर पुरानी बाजार, बभनटोली, पछियारी टोला, बिनटोली होते हुए संकटमोचन मंदिर पहुंची। कलश यात्रा के पश्चात सभी भक्तों को भंडारे में प्रसाद खिलाया गया।

मानव जीवन के लिए राम कथा सर्वोपरि

जानकारी के अनुसार इस अवसर पर शाम चार बजे से राम कथा की शुरुआत कथा वाचक देवकीनंदन भारद्वाज ने शुरू की। देवकीनंदन महाराज ने कथा के क्रम में उपस्थित भक्तों को राम के आदर्शों को अपनाने का संदेश देते हुए कहा कि मानव जीवन के लिए रामकथा सर्वोपरि सभी गुणों से परिपूर्ण जीवन जीने की मार्ग देती है।

कथा उपरांत संध्या में भी भंडारे का आयोजन किया गया। कथा में 5 लाख 51 हजार रुद्राक्ष से शिव लिंग निर्मित किया गया। 30 मार्च से रोज प्रातः 7.30 बजे से रुद्राभिषेक शुरू होगी और शाम 4 बजे से रामकथा शुरू होगी।

बताया जाता है कि कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक संजय कुमार, धर्म जागरण के प्रांत संयोजक डॉ अवधेश कुमार, पूर्व नगर कार्यकारी अध्यक्ष बिनोद सम्राट, हिन्दु जागरण के प्रांत संयोजक विनोद यादव, भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी आशुतोष कुमार, अरुण सिन्हा, यशवन्त कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, मिलन कुमार, उमेश कुमार, केदार राय, विनोद राय,अजित कुमार झा, रविदास, इंद्रपाल, परशुराम, अजित कुमार, अनिल कुमार, संजीत कुमार, श्याम बाबू, संतोष कुमार, सुशील अग्रवाल, अजय कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं की मुख्य भूमिका रही।

 349 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *