एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के दुन्दीबाग स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रथम दिन 20 जनवरी को भव्य कलश यात्रा निकाला गया।
जानकारी के अनुसार कलश यात्रा हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर दुन्दीबाग बाजार भ्रमण करते हुए नया मोड़ से टू-टैंक गार्डेन तक गया। जहां श्रद्धालुओं ने तालाब से कलश में जल भरकर सेक्टर थ्री कृष्णा मोड़, कला केन्द्र मार्ग से वापस दुन्दीबाद लौटकर पुरोहित लाल बाबा एवं आचार्य मंडली के द्वारा पूजन के बाद मंदिर परिसर में हीं अपने-अपने कलश को स्थापित किया।
ज्ञात हो कि, दुन्दीबाग मंदिर में भगवान राम के साथ अन्य देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा, अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला का हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। यह कलश यात्रा झाँकी, बैंड बाजा, घोड़ा आदि से सुसज्जित होकर हज़ारों महिला श्रद्धालुओं के द्वारा सर पर कलश रख कर निकाली गयी।
इस भव्य कलश यात्रा में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित को आयोजन समिति द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कलश यात्रा में मुख्य रूप से कुमार अमित, निवारण प्रसाद, अशर्फी शाह, लालबाबू, सिकंदर यादव, पतिनाथ साह, संतोष उपाध्याय, किशुन शाह, सुरेंद्र व्यास, देवनाथ प्रसाद, कमल राज, राहुल कुमार, लालबाबू श्रीवास्तव, सुरेंद्र लाल, विकाश, दीपक, मुकेश कुमार के अलावे सैकड़ो महिला श्रद्धालू शामिल हुए।
103 total views, 2 views today