प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली में 28 मार्च को श्रीरामचरित मानस महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी।
जानकारी के अनुसार अंगवाली ग्राम के मैथानटुंगरी स्थित मानस-स्थल पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 मार्च से प्रारंभ होने जा रहे श्रीरामचरित मानस नवाह पारायण महायज्ञ के आयोजन को लेकर 28 मार्च को समिति के सानिध्य में भव्य कलश-यात्रा सह शोभा-यात्रा निकाली गई।
प्रारंभ में आयोजन स्थल से पूर्वाह्न डबल अश्वयुक्त रथ पर सवार मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम, सीता की झांकी के साथ ढाई सौ कलशधारी युवतियां, बालाएं, माताएं समूह बनाकर पांडे चौक, पिपरा टोला, नहर चौक, सड़क टोला, मंडपवारी चौक, मिश्रा टोला, बगीचा मार्ग होते दामोदर नदी तट पहुंचे।
बताया जाता है कि नदी तट पर आचार्य गौरबाबा, राजेश, रामपद, राजकुमार, शिवकुमार आदि पुरोहितों द्वारा कलशों में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरवाए गए। आमंत्रित प्रतिनिधि बतौर सांसद, केंद्रीय प्रतिनिधि काशीनाथ सिंह, सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो भी पहुंचे थे। इन्हे मानस समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
कलशधारियों एवं समूह का स्वागत सड़क टोला के रहिवासी श्रद्धालुओं द्वारा पूरे मार्ग पर पलास फूल बिछाकर तथा माताओं ने पुष्प वर्षा कर रही थी। कलशधारियों का नेतृत्व जलसहिया भाग्यरानी देवी एवं मुखिया पत्नी सरिता देवी कर रही थी। इस क्रम में सड़क टोला, सार्वजनिक मंडपवारी चौंक पर सार्वजनिक समिति की ओर से मिश्रा टोला में भागीरथ मिश्रा (राकेश) विवाह मंडप के निकट दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक अजीत रविदास, सहयोगी संतोष रजवार के नेतृत्व में महिला सदस्यों ने सभी की सेवा शरबत पिलाकर किया।
शोभा-यात्रा में मानस कमिटी के अध्यक्ष श्यामलाल सिंह (शंकर) सहित पवन कुमार नायक, नीतीश मिश्रा, भोला राज, रॉकी कमार, उत्तम कपरदार, कन्हैयालाल नायक, बरूण मिश्रा, मिथिलेश सिंह, बैजनाथ रविदास, हिटलर रविदास, परमेश्वर महतो, राजू नायक, सुरेश सिंह, चंदन रविदास, जैकी रजवार, अंगद रजवार, छोटे महली, संरक्षक स्थानीय पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, सत्यजीत मिश्रा, आदि।
गौरीनाथ कपरदार, संतोष नायक, संजय मिश्रा, पवन विश्वकर्मा, प्रणव कुमार, राजेश नायक, हिमाचल मिश्रा, भाजपा नेत्री डॉ उषा सिंह, रामबिलास रजवार, भगवानदास नायक, संजय विश्वकर्मा, पंसस बोबी देवी सहित लगभग एक हजार ग्रामीण रहिवासी शामिल थे।
124 total views, 1 views today