विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। काली मंदिर में माघी काली पूजा को लेकर बाजे गाजे के साथ निकाला गया भव्य कलश यात्रा। कलश यात्रा में गोमियां विधायक, जिप सदस्य सहित कई गणमान्य शामिल हुए।
गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित काली मंदिर से 20जनवरी को तीन दिवसीय माघी काली पूजा को लेकर बाजे गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा में गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, स्थानीय मुखिया सपना कुमारी, काली मंदिर कमेटी सदस्य प्रदीप रवानी, आदित्य पांडेय, विपिन नायक, किशोर साव, प्रभु स्वर्णकार, राजेंद्र रजक, धनेशवर साव, अमर सोनी मुख्य रूप से मौजूद थे।
कलश यात्रा में मौजूद युवतियां मंदिर से कलश लेकर गोमियां मोड़ से भगत अहरा तालाब से जल लेकर पुनः मंदिर परिसर पहुंची। इस यात्रा में रहिवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विधायक डॉ लंबोदर महतो (MLA Dr Lambodar Mahto) ने कहा कि इस तरह के पूजा आयोजनों से वातावरण शुद्ध होता है। श्रद्धालुओं तथा रहिवासियों के मन में भक्ति भावना जागृत होता है। तन मन में शुद्ध विचार आते हैं।
मौके पर पुजारी संजय पांडेय, प्रभु स्वर्णकार, सुनिल चौधरी, प्रकाश अग्रवाल, बसंत जयसवाल, बबली स्वर्णकार, ललित यादव, केदार रवानी, विनोद प्राजापति, द्वारका रवानी, किशोर बर्मन, सुखदेव साव, रितेश यादव, रंजीत जयसवाल, रवि रवानी सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष श्रद्धालूगण मौजूद थे।
318 total views, 1 views today