श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर सबलपुर में निकली भव्य कलश यात्रा

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के गंगा गंडक संगम तीर्थ सबलपुर उत्तरी पंचायत स्थित नेवल टोला वार्ड सात में 17 मई को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी।

जानकारी के अनुसार सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर आचार्य अरविंदजी महाराज के नेतृत्व में यहां भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।शोभा यात्रा में सबलपुर के चारों पंचायत की माताएं – बहनें सहित 151 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया। सभी कलश यात्रियों ने पैदल पांव कलश को अपने सर के ऊपर रख गाजे, बाजे, घोड़ा, ऊंट सहित रथ के साथ जलभरी के लिए यज्ञ स्थल नेवल टोला से कुम्हार टोली, बभन टोली, लाला टोली, मां भगवती स्थान, कचहरी बाजार होते सुधार चौक के रास्ते पश्चिमी पंचायत के कुमार घाट गंगा तट पहुंच कर विराम किया।

इस अवसर पर आचार्य अरविंद जी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरी कराई। उसके बाद चाई टोला, दलित बस्ती, नया बाजार होते नेवल टोला यज्ञ स्थल पर कलश यात्रियों का जत्था पहुंचा, जहां विधि विधान के साथ कलशों को स्थापित किया गया। कलश शोभा यात्रा में शामिल स्थानीय समाजसेवी लालबाबू पटेल ने बताया कि यज्ञ में यजमान जयराम राय व पूर्व पैक्स अध्यक्ष संगीता देवी की उपस्थिति रही, जिसमें प्रबुद्ध ज्ञानवान श्रद्धालु ग्रामीण भी बढ़ चढ़ कर भाग लिए।

बताया कि भव्य कलश शोभा यात्रा जिन -जिन मोहल्लों, गालियों से गुजर रहा था उसे देखने के लिए दर्जनों ग्रामीण श्रद्धालु अपने-अपने घर के दरवाजे एवं छत पर खड़े होकर आनंदित हो रहे थे। कहा कि सबलपुर के चारों पंचायत इस वक्त भक्तिमय बना हुआ है। भगवान भी इस श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालुओं पर अपनी कृपा बरसाते रहे। श्रद्धालु गण आस्था व विश्वास के साथ कलश शोभा यात्रा में शामिल हुए।

उसके बाद पंचांग पूजन के साथ संध्या 4:30 बजे से कथा वाचिका देवी प्रिया भगवती जी के मुखारविंद से ज्ञान वैराग्य भक्ति से श्रीमद्भागवत कथा आत्मदेव ब्राह्मण धुंधकारी से प्रारंभ किया गया।कलश शोभा यात्रा में मुख्य रूप से दामोदर दास, पंडित रमेश तिवारी, समाजसेवी लालबाबू पटेल, राम विनोद राय, नीतू कुमारी, रीना कुमारी, किरण कुमारी, ऋतु कुमारी सहित चारों पंचायत के सैकड़ों महिला, पुरूष श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।

 

 71 total views,  71 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *