विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। लावालौंग में पांच दिवसीय हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में कुर्मी सेना के प्रभारी पंकज चौधरी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
गोमियां प्रखंड के हद में लोहगोड़वा लावालौंग में पांच दिवसीय श्रीश्री 1008 वीर हनुमान मंदिर प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के तहत आयोजित भव्य कलश यात्रा में एक मई को कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा में मुख्य रूप से पंकज चौधरी शामिल हुए।
इस अवसर पर गाजे बाजे के बीच सैंकड़ों कलशधारी श्रद्धालुओं के साथ यज्ञ मंडप से पैदल चलते हुए कटेल नदी के तट पर पहुंचे। नदी से विधि विधान के साथ कलश में जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचकर कलश स्थापित किया गया।
इस अवसर पर चौधरी ने समस्त रहिवासियों को अनुष्ठान की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होता है। माहौल में भक्ति का वातावरण बना रहता है।
इस अवसर पर यज्ञ समिति के पदाधिकारियों ने कुर्मी सेना प्रभारी का जोरदार स्वागत किया। मौके पर संयोजक सचिन कुमार महतो एवं बालेश्वर महतो, अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो एवं राजेंद्र महतो, उपाध्यक्ष मोहन महतो, विशेश्वर कुमार, खेमन महतो, उनील महतो समेत सैंकड़ो रहिवासी मौजूद थे।
258 total views, 1 views today