विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में ललपनिया स्थित लुगु पहाड़ में प्रस्तावित हाइडल पॉवर प्रोजेक्ट के विरोध में 5 नवंबर को आदिवासियों का महाजुटान देखने को मिला।आदिवासी समाज ने सरकार के उक्त प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में ललपनियां स्थित लुगू पहाड़ में डीवीसी द्वारा प्रस्तावित 1500 मेगावाट हाइडल पॉवर प्रोजेक्ट के विरोध में 5 नवंबर को देशभर से आये आदिवासी समाज के हजारों समर्थकों ने डीवीसी और केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। उक्त जनाक्रोश महजुटान में आदिवासी पुरुष, महिला एवं बच्चे पारंपरिक परिधान में हांथो में पारंपरिक हथियार लेकर इस पहुंचे थे।
ललपनिया स्थित फुटबॉल मैदान में आदिवासियों का महाजुटान हुआ, जहां एक स्वर से सभी ने इस प्रस्तावित हाइड्रल पॉवर प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द निरस्त करने की मांग केंद्र सरकार और डीवीसी से की।
साथ हीं महा जुटान के माध्यम से आदिवासियों ने केंद्र और राज्य सरकार से यह मांग करते हुए कहा कि दोनों ही सरकार लुगू पहाड़ को आदिवासियों के धरोहर के रूप में नोटिफिकेशन निकालने का काम करे।
आदिवासियों ने कहा कि विश्व भर के आदिवासियों की इस पहाड़ में स्थित लुगु बुरु बाबा पर बड़ी आस्था है, क्योंकि लुगु बाबा को आदिवासियों के सबसे बड़े देवता के रूप में माना जाता है। ऐसे में अगर यहां हाइड्रल पॉवर प्रोजेक्ट बनाया जाता है तो आदिवासियों के धर्म और संस्कृति के साथ खिलवाड़ होगा। क्योंकि, आदिवासी प्राकृति के पूजक है। प्राकृति के साथ छेड़छाड़ किसी कीमत पर हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
मौके पर आदिवासी नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार ने पावर प्रोजेक्ट के लिए किसी भी तरह की सहमति देने से इंकार किया है, ऐसे में केंद्र सरकार को इस पर जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए। अगर इस प्रोजेक्ट को निरस्त नहीं किया जाता है तो देश विदेश स्तर पर आंदोलन को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।
212 total views, 1 views today