दामोदर नदी को साफ करने का लिया गया संकल्प, 28 में 24 पार्षद रहे अनुपस्थित
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। नमामि गंगे योजना कार्यक्रम के तहत 21 मार्च को दामोदर नदी तट पर गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया। मौके पर कई गणमान्य उपस्थित थे। बावजूद इसके फुसरो नगर परिषद के 28 में 24 पार्षद कार्यक्रम (Program) में अनुपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार 21 मार्च को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद अंतर्गत हिंदुस्तान पुल के समीप दामोदर नदी तट पर गंगा आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। गंगा आरती करने के बाद उपस्थित गणमान्य रहिवासियो ने दामोदर नदी को साफ रखने और नदी में कूड़ा-कचरा नहीं फेंकने की शपथ ली।
यहां नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार और बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि दामोदर सिर्फ नदी नही, यह भारतीय संस्कृति की जीवनधारा है। दामोदर नदी सहित अन्य जलस्त्रोतों को स्वच्छ रखना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। वक्ताओं ने इसके संरक्षण, स्वच्छता के लिए आगे आने का आह्वान किया।
वक्ताओं ने कहा कि हम सब मिलकर जिले से होकर गुजरने वाली दामोदर नदी को स्वच्छ बनाएं। हर कदम पर हमलोग साथ है। जब तक इसमें आम लोगों की भागीदारी नहीं होगी, यह कार्यक्रम सफल नहीं होगा। इसमें सबों का अहम योगदान जरुरी है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए नदियों को स्वच्छ रखना बेहद जरूरी है।
नदियों का हमारे जीवन में काफी महत्व है। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने दामोदर नदी को स्वच्छ बनाने में सहभागिता निभाने का संकल्प लिया। दामोदर नदी को स्वच्छ बनाने की लोगों को प्रतिज्ञा दिलाई। साथ हीं कहा कि लाखो लोग दामोदर पर अपने जीवन के लिए आश्रित हैं, मगर आज यह पवित्र नदी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।
हमें यह शपथ लेना है कि दामोदर में कूड़ा-कचरा व पॉलिथीन नहीं डालूंगा। खास यह कि उक्त कार्यक्रम में 28 पार्षद में 24 पार्षद कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे। मात्र 4 पार्षद हीं उपस्थित रहे।
मौके पर उपरोक्त के अलावा वार्ड पार्षद नीरज पाठक, अनिता कुमारी व भरत वर्मा, रमेश स्वर्णकार, कृष्णा रजवार, जितेंद्र सिंह, राजीव कुमार, शंकर राम, पंकज अग्रहरि आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
252 total views, 1 views today