प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। अयोध्या धाम में मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण का शुभ उद्घाटन एवं राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की शुभ मुहूर्त पर बीते 22 जनवरी को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव के उत्साही युवकों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां के ग्रामीणों के सहयोग से उत्साही युवकों ने कई धार्मिक कार्यक्रम किया।
एक तो एक दिन पूर्व से ही अंगवाली के मंडपवारी चौक स्थित सभी मंदिरों को रंगीन बल्बो की झालर से आकर्षक सजाया गया। दूसरे प्रभु श्रीराम के स्वागतार्थ युवाओं द्वारा कई प्रकार से तैयारियां की गयी थी। जहां श्रद्धालु माताएं दिन में मंदिरों में पूजा अर्चना की।
आचार्य प्रफुल्य एवं संतोष के सानिध्य में श्रीहरि मंदिर में श्रीरामचरित मानस के सुंदरकाण्ड का पाठ किया गया। जबकि पूर्व संध्या 21 जनवरी को हनुमान चालीसा पाठ सामूहिक रूप से संपन्न किया गया।
प्राण प्रतिष्ठा दिवस 22 जनवरी की संध्या बेला में सभी मंदिर परिसर को दीप जलाकर सजाया गया था।माताएं भी घर से दीपक लाकर मंदिर में दीप जलाई।
इस अवसर पर मैथान टुंगरी स्थित मानस स्थल में भी पूजा किया गया। यहां श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटे गए। स्थानीय दर्जनों युवक हाथ में ध्वजा लिए बाइक रैली निकाली। देर रात तक मंडपवारी चौक पर जागरण का आयोजन किया गया। आगंतुक मेहमान तथा मंदिर परिसर को सजाने व रंगोली बनाने वाले बच्चे, बच्चियों को पूजा कमिटी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंच पर कई आकर्षक झांकी निकाली गई। राम -सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न तीन भाइयों, राम भक्त हनुमान, कुलगुरु वशिष्ठ मुनि, गुरु विश्वामित्र, देवधि देवी भगवान शंकर सहित आकर्षक झांकी में संजय मास्टर, संतोष नायक, सानू पाल आदि ने सराहनीय योगदान दिया।
कार्यक्रम के अवसर पर दर्शक दीर्घा खचाखच भरा हुआ था। ऐसा प्रतीत हो रहा था, मानो पूरा गांव रामभक्ति में डूबा है। बीच बीच में श्रद्धालुओं द्वारा जय श्रीराम का नारा लगाया जा रहा था।
95 total views, 1 views today