प्रहरी संवाददाता/मुंबई। कुर्ला पुलिस एवं ट्रान्सग्लोबल एंटरप्यूनर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज फॉर एग्रीकल्चर ने दिवंगत मातोश्री बायक्काबाई दगडू होवाले की याद में कुर्ला पश्चिम कच्छीविसा सभागार में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।
पुलिस परिवार एवं बेरोजगार जरुरतमंदों के लिए आयोजित भव्य रोजगार सम्मेलन तथा रोजगार मार्गदर्शन शिबिर का उद्घघाटन आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने किया।
इस मौके पर कुर्ला पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र दगडू होवाले, उद्योगपती मनोज नाथानी, डॉ दीपनारायण शुक्ला, वीरचंद विसरिया, चेतन कोरगावकर, अश्विन कांबले, देवेंद्र कारले, रियाज मुल्ला उपस्थित थे। इस मौके पर नामचीन कंपनी, बँक और उद्योजकों ने ऑन दी स्पॉट नियुक्ती का पत्र दिया।
162 total views, 1 views today