एस. पी. सक्सेना/हजारीबाग (झारखंड)। आगामी 13 अगस्त को हजारीबाग में कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासमिति द्वारा महासम्मेलन आयोजित कर प्रदेश अध्यक्ष का मनोनयन किया जायेगा। उक्त जानकारी कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासमिति के प्रदेश प्रवक्ता नन्द किशोर पांडेय ने 26 जुलाई को दी।
प्रदेश प्रवक्ता पांडेय ने कहा कि कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासमिति झारखंड प्रदेश अपनी परिपाटी के अनुसार महासम्मेलन आयोजित कर सर्वानुमति से आगामी 13अगस्त को हजारीबाग में प्रदेश अध्यक्ष के मनोनयन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि देश, काल और परिस्थित को ध्यान में रखते हुए, एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने स्वजाति बन्धुओं से अपील की है कि उक्त तिथि को प्रात:10 बजे सम्मेलन में उपस्थित होकर संगठन की मजबूती को प्रदान करें। साथ हीं उन्होंने अन्य स्वजाति बंधुओं के लिए आयोजण समिति द्वारा हर क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार की बात कही।
प्रदेश प्रवक्ता पांडेय ने कहा कि महासम्मेलन के प्रचार-प्रसार में अध्यक्ष भी शामिल रहेंगे एवं नेतृत्व करेंगे। साथ हीं इस कार्य में संबंधित क्षेत्र के प्रखंड अध्यक्ष, प्रमुख जन, चौधरी एवं संगठन के दायित्वों का निर्वहन करने वाले गणमान्य भी शामिल होंगे। उन्होंने हजारीबाग में आयोजन स्थल तय होने की सूचना जल्द हीं देने की बात कही।
265 total views, 1 views today