खदान प्रबंधन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य समापन

महिलाएं सब रूपों में विराजमान हैं-स्टेला सेलबम

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (प. सिंहभूम)। सेल, बीएसएल, मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का समापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यहां बतौर मुख्य अतिथि सीजीएम आरपी सेलबम एवं महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, एसके सिंह, वी के सुमन, मनीष राय, केबी थापा ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का आगाज किया।

इस अवसर पर जीएम आरपी सेलबम ने कहा कि वर्ष 1908 से विभिन्न देशों में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है। जिस देश में महिलाओं का उन्नति हुआ, वह देश तेजी से विकास किया। उन्होंने कहा कि युवक व युवतियों में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। शिक्षा व अन्य अधिकार बराबर का देना चाहिए। महिलाओं को आगे बढ़ाने हेतु हम सभी को हर प्रकार का सहयोग व सहयोग देना चाहिए।

महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम ने कहा कि महिलाएं सब रूपों में विराजमान हैं। इस बार का थीम महिलाओं में निवेश करना है।महिलाएं जहाँ सरकार में समान रुप से प्रतिनिधित्व करती है वहाँ का शासन मजबूत होता है।

कहा कि इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के 340 विजेता महिलाओं को पुरस्कृत किया गया है। महिलाओं की बड़ी भागीदारी यह बताता है कि महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़कर अपनी योग्यता का लोहा मनवा रही है। स्त्री अकेले ही काफी है घर को स्वर्ग बनाने के लिये। ईश्वर की सबसे खूबसूरत कृति महिला है।

समापन समारोह के दौरान मुखिया लिपि मुंडा, सुषमा योगेश राम, पुष्पा सुमन, सुनीता थापा, नीलम वर्मा, निरु सिंह, रीता सिंह, उप महाप्रबंधक संजय कुमार, जी के नायक, सहायक महाप्रबंधक डॉ मनोज कुमार, एन के विश्वास, अजीत कुमार, अवधेश कुमार, सरस साहू, वरिष्ठ प्रबंधक आलोक वर्मा, मृत्युंजय कुमार, अभिजीत कुमार, एनएन घटवारी, वीर सिंह मुंडा, बीरबल गुड़िया, राजकुमार प्रसाद, सीमा घटवारी आदि सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।

 126 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *