एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर में बीते 20 सितंबर को महागठबंधन दलों की हुई बैठक मे संध्या हजारी को नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए एवं बंदना कुमारी को ताजपुर नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए महागठबंधन की तरफ से समर्थन देने की घोषणा की गई है।
राजद समस्तीपुर जिलाध्यक्ष राजेंद्र सहनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ दुर्गेश राय ने किया। बैठक में राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, जदयू जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अबू तमीम, सीपीआई के जिला सचिव रामाश्रय महतो, शत्रुघ्न प्रसाद पंजी, रामचंद्र राय, आदि।
माकपा के रघुनाथ राय, हम के जिलाध्यक्ष केदार चौधरी, राजद के प्रदेश महासचिव फैजूर रहमान फैज, जदयू के प्रधान महासचिव प्रो. तकी अख्तर, भाकपा माले के सुखदेव सहनी, राजद नेता सतविन्द पासवान, तेजपाल सिंह, पप्पू सिंह, रामकिशोर ठाकुर आदि नेता शामिल हुए।
बैठक में चुनाव संचालन हेतु महागठबंधन दलों के तीन- तीन नेताओं को चुनाव संचालन समिति में शामिल किये जाने का निर्णय लिया गया। उक्त जानकारी भाकपा माले समस्तीपुर जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने दी।
267 total views, 1 views today