शिक्षा,रोजगार,स्वस्थ्य,सिंचाई को प्राथमिकता देगी महागठबंधन सरकार-तेजस्वी

महागठबंधन समर्थित माले उम्मीदवार के पक्ष में बरहेत्ता विद्यालय पर सभा
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)(Bihar)। पिछले 15 वर्षों से बिहार में एनडीए की सरकार ने लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया है। वायदो के उलट जमीनी हकीकत कुछ और ही रहा। राज्य में आज बेरोजगारी, महंगाई व गरीबी से आम जनता त्रस्त है। हमारी सरकार बनेगी। हम बिहार की जनता के समग्र विकास के लिए सभी क्षेत्रों का भरपूर विकास करेंगे। महागठबंधन की सरकार राज्य सहित इस क्षेत्र की जनता की आर्थिक उत्थान को प्राथमिकता देगी। समस्तीपुर जिला के हद में कल्याणपुर प्रखंड के बरहेत्ता मध्य विद्यालय पर 5 नवंबर को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महती सभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। महागठबंधन के भाकपा माले समर्थित उम्मीदवार कॉमरेड रंजीत राम के तीन तारा छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील उन्होंने की।
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मिथिलांचल की धरती पर आप महागठबंधन को पूर्ण समर्थन दीजिए। हमारी सरकार बनी तो वृद्धावस्था पेंशन 1 हजार रूपये किया जाएगा। नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन दिया जाएगा। आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका एवं जीविका समूह के कर्मियों का मानदेय दुगुना किया जाएगा। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव पढ़ाई, कमाई, दवाई एवं सिंचाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर लड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विदाई तय है। नई सरकार के गठन के साथ ही हम 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। बेरोजगारी की समस्या दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
सभा की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, संचालन मुखिया कविता देवी एवं रामनाथ राय ने किया। सभा को भाकपा माले उम्मीदवार रंजीत राम, भाकपा के सुरेन्द्र कुमार मुन्ना, रामचंद्र राय, बृजनंदन पासवान, माकपा के भोला राय, राघवेंद्र राय, लाला प्रसाद, डॉ एसएमए ईमाम, कांग्रेस के रंधीर राय, राजद के जयशंकर राय, विश्वनाथ राम, नीलम देवी, विधायक आलोक मेहता, मनोज ठाकुर, उमा राय, अजीत सहनी, मो. तुफैल, मो० अंसार, उपेंद्र राय, भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रभात कुमार चौधरी, सुखलाल यादव, अभिषेक कुमार, मयंक कुमार, ऐपवा के बंदना सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार, मुखिया सुनील कुमार सुमन, आइसा के सुनील कुमार, लोकेश राज समेत दर्जनों महागठबंधन के नेताओं ने सभा को संबोधित किया. सभा में उमड़ी भीड़ चर्चा का विषय बना रहा।
एसपी सक्सेना/

 289 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *