प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की बिटिया व सारण संसदीय क्षेत्र की महागठबंधन उम्मीदवार डॉ रोहिणी आचार्य ने 6 अप्रैल को सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के सबलपुर दियारे में रोड शो किया। रोड शो के दौरान महागठबंधन उम्मीदवार को देखने के लिया समर्थकों का जन सैलाब उमड़ आया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महागठबंधन उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने अपने समर्थकों के साथ सबलपुर कचहरी बाजार, चहाराम टोला सहित दियारे के विभिन्न टोलों के मुख्य मार्ग से रोड शो के माध्यम से जनसंपर्क किया। उन्होंने जगह जगह महिलाओं और युवकों से बातचीत की। लालू प्रसाद यादव उच्च विद्यालय के निवर्तमान प्रधानाध्यापक एवं साहित्यकार माधव राय से उन्होंने आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
रोड शो के दौरान रोहिणी आचार्य ने जनता से भावनात्मक रुप से जुड़ने की कोशिश की, जिसमें महिलाओं की भी भागीदारी रही। योगी बाबा चौक पर रोड शो का जबरदस्त स्वागत किया गया। स्थानीय समर्थकों ने यहां डॉ रोहिणी का स्वागत किया। उनके सबलपुर आगमन पर आरजेडी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का जबरदस्त माहौल दिखा।
622 total views, 2 views today