एस.पी.सक्सेना/बोकारो (Bokaro)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह के निर्देश पर 11 अक्टूबर को चंद्रपुरा प्रखंड के बूथ क्रमांक 209 एवं 210 में सहायक निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी -सह- अंचल अधिकारी चंद्रपुरा रामा रविदास एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुदर्शन मुर्मू की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
ग्राम सभा में उपस्थित मतदाताओं को आगामी 03 नवंबर को होने वाले बेरमो विधानसभा के उपचुनाव में मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी करने को कहा गया। साथ ही अपने आसपास के सभी लोगों को भी मतदान करने हेतु जागरूक करने का आग्रह किया गया।
*दिव्यांग मतदाताओं को भी अपना मत देने के लिए जागरूक किया*
बैठक की अध्यक्षता कर रहे चंद्रपुरा के सीओ रामा रविदास ने सभी रहिवासियों से मतदान करने को कहा। साथ ही मतदान के फायदे भी बताएं। सीओ द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को भी अपना मत देने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही बताया कि दिव्यांग, पीडब्लूडी एवं वृद्ध सहित अक्षम मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर जाने व आने हेतु वाहन की व्यवस्था किया गया है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्थानीय मुखिया संतोष पांडेय, थाना प्रभारी दुग्दा जीत मोहन स्वांसी सहित बीएलओ उपस्थित थे।
239 total views, 1 views today