उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कलायता में ग्राम सभा का आयोजन

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (बिहार)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कलायता प्रांगण में 25 अक्टूबर को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता ग्रामीण मुण्डा निर्मल सिद्ध तथा संचालन स्थानीय मुखिया लिपी मुण्डा ने की। यहां बीएलओ यशोदा देवी, सहिया लीली जोजो, लाभुक समिति अध्यक्ष लाको तीडु, लक्ष्मण मुण्डू, सरदा जोजो, जेना सिंकू, मसीह पुरती, मार्टिन आदि ने शिरकत की।

जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम सभा में गाँव क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सगवान बेडा पक्की सडक से मिर्चीगढा होते हुए कलायता स्कूल टोला तक जुम्बाईबुरू पीसीसी रोड में जोड़ें जाने की माँग रखी गई। कलायता अधूरा लाल पुलिया से पीसीसी सडक करमपदा किरीबुरू पीसीसी रोड में जोडने की चर्चा की गई।

ग्राम सभा में बताया गया कि कलायता अधूरी लाल पुलिया निर्माण पूर्ण करना नितांत आवश्यक है। बात रखी गई कि कलायता गांव और स्कूल के बीच एक पुलिया का निर्माण नितांत आवश्यक है। साथ हीं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कलायता की घेराबंदी करना होगा, ताकि यह स्थान हाथी एवं बंदरों से भय मुक्त हो सके।

स्कूल प्रांगण में चबूतरा शेड निर्माण करना आवश्यक है। पेयजल की समस्या हल करने हेतु एक कुंआ निर्माण करने की आवश्यकता है। गांव कलायता में मिनी आंगनबाडी केन्द्र खोलने की भी आवश्यकता है।

ग्राम सभा में चर्चा की गई कि मलेरिया, सर्दी, बुखार एवं फोडा, फुंसी आदि विभिन्न बीमारी फैली हुई है। सेल क्षेत्र नदी नालों का लाल पानी मनुष्य एवं जीव जन्तुओं को पीने लायक नहीं है। साथ ही वर्त्तमान जंगल, गांवों यथा कलायता, मिर्ची गढा और भनगांव क्षेत्रो में हाथियों का भय है। इससे ग्रामीणों को बचाना है। इसके लिए सोलर लाईट, टार्च एवं हाथियों को भगाने के लिए पटाखा की आवश्यकता है।

उपरोक्त समस्याओं का समाधान हेतु मुखिया पंचायत मेघाहातुबुरु उत्तरी ने ग्राम सभा में मांग पत्र सौपा। अन्ततः कहा गया कि सेल खदान प्रबंधन के द्वारा कलायता स्कूल बनाया गया था, लेकिन यहाँ का विकास होना चाहिए। मौके पर दर्जनो महिला – पुरूष व ग्रामीण शामिल दिखे।

 94 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *