एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में पंचायत सचिवालय कथारा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पंचायत की मुखिया पूनम देवी तथा संचालन सीसीएल कथारा क्षेत्र के नोडल अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार ने की।
कथारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्या निभा देवी के प्रयासों से आयोजित ग्राम सभा को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में तथा सीसीएल के खनन क्षेत्र प्रभावित गांवों में कंपनी कई प्रकार के विकास योजनाएं चला रही है। इसके अंतर्गत खासतौर से महिलाओं को स्व रोजगार से जोड़ने को लेकर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अलावा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी के तहत बीते दिनों पंचायत क्षेत्र में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा वार्ड सदस्यों के सहयोग से डस्टबिन बॉक्स व् सोलर युक्त लालटेन दिया गया था। वहीं अब महिलाओं के लिए खासतौर पर सेनेटरी पैड मशीन लगाने की योजना है, ताकि महिलाओं तथा स्कूली बच्चियों को शर्मिंदगी न झेलना पड़े। उन्हें सेनेटरी पैड सुलभ रूप से मिल सके।
इस अवसर पर पंचायत की मुखिया पूनम देवी, पंचायत समिति सदस्या निभा देवी, पंसस दुलारी देवी, वार्ड सदस्या रीता देवी, राजेश पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, जल सहिया गुलिस्ता कमर, सुमित्रा देवी, विमला देवी, सरिता सिंह, मंजू देवी, समाजसेवी डॉक्टर सर्जन चौधरी, राकेश चौहान सहित सौ से अधिक क्षेत्र की महिलाएं ग्राम सभा में उपस्थित थी।
212 total views, 2 views today