प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सरकार के निर्देशानुसार विभाग द्वारा बीते 2 अगस्त को जारी पत्रांक 1866-67 के तहत पेटरवार प्रखंड के चलकरी उत्तरी पंचायत भवन में 3 अगस्त को मेरा माटी मेरा देश एवं अंगदान विषय पर ग्रामसभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता स्थानीय पंचायत के मुखिया अक्लेश्वर ठाकुर व संचालन पंचायत सचिव भरतलाल प्रसाद ने किया।
इस अवसर पर उपरोक्त दोनो विषयों पर गहनता से चर्चा करते हुए मुखिया ठाकुर ने कहा कि देश की माटी के लिए हम सबों को समर्पण की भावना प्रदर्शित किया जाना चाहिए। चर्चा उपरांत अनेकों गणमान्य रहिवासियों ने परिवार, समाज व देश के नाम शरीर का कोई भी अंग दान करने की ईच्छा जाहिर की। बैठक में उपस्थित प्रायः सभी रहिवासियों ने सरकार के इस पहल को उचित कदम बताया।
मौके पर स्थानीय रहिवासी शंकर केवट, रामदेव केवट, रोजन रविदास, चुरामन केवट, मो. नजीर, भोलानाथ केवट, अंजू देवी, सुमित्रा देवी, पूजा देवी, अमन हुसैन, गुलाम हैदर, पिंकी देवी आदि अनेकों गणमान्य रहिवासी बैठक में उपस्थित थे।
254 total views, 1 views today