पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। क्योंझर जिला के हद में भद्रासाही पंचायत कार्यालय में बीते 29 दिसंबर को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
जोड़ा माइनिंग मंडल के बड़बिल तहसील अंतर्गत टोंटो गांव में स्थित नरभेराम पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा ग्राइंडिंग और पेलेट प्लांट स्थापित करने के लिए भद्रासाही पंचायत कार्यालय में ग्राम सभा आयोजित की गई।
ज्ञात हो कि क्योंझर जिले के टोंटो गांव में 2 एमटीपीए लौह अयस्क पेलेट और ग्राइंडिंग संयंत्र की स्थापना के लिए आवश्यक भूमि के भीतर 19.24 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए पहले चरण की ग्राम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भद्रासाही सरपंच प्रमिला नाइक ने की।
इस अवसर पर पद्मश्री डॉ तुत्सी मुंडा, क्योंझर विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी अनिता नाइक, बड़बिल तहसीलदार बीएस शुद्धति जोशी, जोड़ा ब्लॉक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, समिति सव्य ज़ुलु पात्रा, नायब सरपंच सुरेश मुंडा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। ग्राम सभा में टोंटो गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया, जिसमें लगभग 65 रहिवासियों ने अपनी राय दी।
जानकारी के अनुसार आयोजित ग्राम सभा में कई स्थानीय रहिवासियों ने कंपनी के भूमि अधिग्रहण का विरोध किया। वहीं अन्य ने सशर्त समर्थन दिया। बताया गया कि कंपनी द्वारा पेलेट प्लांट स्थापित करने से टोंटो गांव के कई रहिवासियों के साथ-साथ उनकी आजीविका भी खोने की संभावना है।
कंपनी के अधिकारियों ने इस पर ध्यान दिया और अधिकारियों के माध्यम से स्थानीय प्रभावितों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, परिवहन और उक्त कंपनी में स्थायी रोजगार प्रदान करने की अपील की। ग्राम सभा के अंत में कंपनी के उपाध्यक्ष सवानंद राणा ने उपस्थित सभी ग्रामीणों को साधुवाद देते हुए कहा कि कंपनी का कर्तव्य है कि प्रभावित ग्रामीणों को सभी बुनियादी सुविधाएं, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध करायें तथा गांव का सुधार के लिए उचित कदम उठायेंगे।
भूमि अधिग्रहण अधिकारी अनिता नाइक ने कहा कि चूंकि कंपनी को पेलेट प्लांट लगाने के लिए आवश्यक जमीन उपलब्ध कराना सरकार का कर्तव्य है, इसलिए सरकार जिन लाभार्थियों की जमीन अधिग्रहण करने जा रही है, वह वास्तविक से ढ़ाइ गुनी होगी।
131 total views, 3 views today