रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास को लेकर 4 जनवरी को बरई पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने की।
बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के बरई पंचायत सचिवालय में संपन्न ग्रामसभा के अवसर पर मुखिया अनीता देवी ने कहा कि योग्य लाभुक को प्राथमिकता के आधार पर अबूआ आवास दिया जाएगा। इसके लिए ग्राम सभा आयोजित करना खास मकसद रहा हैं। उक्त ग्रामसभा में मुखिया ने सभी वार्ड सदस्य तथा पंचायत समिति सदस्यों से आग्रह किया कि सही जरूरतमंद रहिवासी को इसका लाभ मिले इसके लिए सहयोग करने की जरूरत हैं।
उक्त बैठक में मुखिया ने सभी वार्ड सदस्यों से योग्य लाभुक की सूची जल्द उपलब्ध कराने की अपील कि, ताकि जरूरतमंद वास्तविक गरीब रहिवासी को हीं इसका लाभ मिल सके।
ग्रामसभा में पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार, पंचायत सेवक हरेंद्र सिंह, मुखिया पति बैजनाथ महतो, पंचायत समिति सदस्य के पति मनोज कुमार, उप मुखिया पति विजय कुमार, रोजगार सेवक भीम कुमार सहित उक्त पंचायत के सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे।
92 total views, 2 views today