धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में चेडरा पंचायत भवन में धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। स्थानीय मुखिया निर्मल कुमार की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) की बैठक 2 नवंबर को पंचायत भवन में आयोजित किया गया। बैठक में चेडरा पंचायत सचिव बैकुंठ दुबे एवं पंचायत स्वयंसेवक सुनील कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक में वार्ड सदस्यों के अतिरिक्त गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामीण भी उपस्थित नजर आए। इस अवसर पर मुखिया निर्मल कुमार के द्वारा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई एवं सार्वजनिक योजनाओं की प्राथमिकता भी तय की गई।
बैठक में कहा गया कि पेयजल संबंधित योजना, सड़क संबंधित योजना, सोलर लाइट संबंधित योजना, ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों में पेवर्स ब्लॉक से संबंधित इत्यादि योजनाओं को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, ग्राम पंचायत विकास योजना, (जीपीडीपी) सबकी योजना- सबका विकास से जोड़ा गया है। जिसे वित्तीय राशि प्राप्त होने पर धरातल पर उतारने की कोशिश की जाएगी।
मौके पर बुद्धिजीवी आनंद राम, नवल प्रसाद वर्मा, सुरेश प्रसाद, उमेश बरनवाल, सुनील बरनवाल, जगदीश बर्मन, त्रिवेणी स्वर्णकार, सुंदरलाल गोस्वामी, मिथिलेश कुमार बर्मन, वार्ड सदस्य रीना देवी, पूनम कुमारी, किरण देवी, मोनिका, पुर्नी देवी, आदि
सुनीता देवी, पिंकी सिन्हा, जगदीश साहू, अरविंद लहकार, छोटी सिंह, गोविंद साहू, विकास कुमार, गजेंद्र राणा, महेंद्र राम, कलावती देवी, अंबिया देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
115 total views, 1 views today