ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट महाविद्यालय में स्नातक कला, विज्ञान एवं वाणिज्य पार्ट तृतीय सत्र 2021-24 की परीक्षा 22 फरवरी से दोनों पालियों में प्रारंभ हो गया है।
विश्वविद्यालय कस निर्देश पर आयोजित परीक्षा में 22 फरवरी के प्रथम पाली में समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र एवं रसायन शास्त्र की परीक्षा लिया गया। परीक्षा में कुल 105 परीक्षार्थियों में से सभी परीक्षार्थी उपस्थित हुए। द्वितीय पाली में राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, उर्दू एवं जंतु विज्ञान (जूलॉजी) की परीक्षा में कुल 162 परीक्षार्थी में से एक छात्र अनुपस्थित रहे। इसमें कुल 161 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।
उक्त जानकारी तेनुघाट महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रोफेसर सुदामा तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि तेनुघाट महाविद्यालय में के बी कॉलेज बेरमो के छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित है।
परीक्षा पूरी तरह कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वछ वातावरण में संपन्न कराया जा रहा है। परीक्षा नियंत्रण में प्रोफेसर धनंजय रविदास, प्रोफेसर प्रेम सागर प्रसाद, प्रोफेसर दिनेश्वर प्रसाद स्वर्णकार, प्रोफेसर केसी महतो आदि ने परीक्षा केंद्र पर अपना योगदान दिया।
182 total views, 1 views today