ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय स्थित तेनुघाट महाविद्यालय में 22 मार्च को स्नातक उतीर्ण विद्यार्थी पुनः एक विषय का कंपार्टमेंट परीक्षा देने पहुंचे।
इस अवसर पर परीक्षार्थियों ने बताया कि वे स्नातक की परीक्षा पास कर चुके हैं। जिस समय वे फाइनल का परीक्षा दे रहे थे उस समय जेनरल इलेक्टिव के दो पेपर के जगह उन्हें एक ही पेपर का परीक्षा लिया गया था। जब वे परीक्षा पास कर नौकरी के लिए विभिन्न सरकारी संस्थानों में गए तो उन्हें वंचित कर दिया गया। यह मामला तब उजागर हुआ जब उनकी सर्टिफिकेट की जांच की गई।
वहां जांचकर्ताओं ने कहा कि स्नातक की डिग्री में दो जेनरल इलेक्टिव पेपर होते हैं। जिसमें एक पेपर का अंक नहीं है। तब विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी में सवाल उठाया। इसलिए यूनिवर्सिटी ने पुनः जेनरल इलेक्टिव का पेपर दो का परीक्षा ले रही है।
तेनुघाट महाविद्यालय में पहला दिन परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। इस संबंध में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य महावीर यादव ने बताया कि यहां सत्र 2015 से लेकर 2022 तक के विद्यार्थियों का परीक्षा चल रहा है। कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक धनंजय रविदास, प्रोफेसर रावण मांझी, प्रेम सागर, कालीचरण महतो सहित कर्मी द्वारा परीक्षा को कड़ाई और शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराया गया।
77 total views, 1 views today