बच्चों के लिए दादा-दादी हमारे लिए वट वृक्ष के समान है-जीएम
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली सिनियर क्वार्टर स्थित नर्चर किड्स स्कूल में 24 दिसंबर को ग्रेड पेरेंट्स डे मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक के. रामाकृष्णा, विशिष्ठ अतिथि कृष्ण सुदर्शन स्कूल के निदेशक एसके सिंह, समाजसेवी डॉक्टर उषा सिंह, अरविंदो सोसाइटी के अध्यक्ष मधुसूदन प्रसाद सिंह, निवर्तमान वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, स्कूल के प्रिंसिपल जय राठौड़ और रूबी राठौर ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामाकृष्णा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बुजुर्गो के हौसले बढ़ते है और पारिवारिक परिवेश की परिपक्वता में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिये जाने के लिए विद्यालय परिवार की सराहना की। कहा कि बच्चो के लिए दादा-दादी हमारे लिए वट वृक्ष के समान है, जिसकी छाया उन्हे संस्कारी बनाती है।
स्कूल प्रबंधक का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल हमारी अपेक्षानुकूल बच्चों को शिक्षित और संस्कारित कर सामाजिकता का विकास कर रहा है। कहा कि आज की इस व्यस्त दिनचर्या में दादा-दादी और नाना-नानी बच्चों के लिए संस्कार की पाठशाला है। उन्होने कहा कि घर ही बच्चे की प्राथमिक पाठशाला है। अत: माता-पिता व दादा-दादी का यह कर्तव्य बनता है कि बच्चों में अच्छे संस्कारों का बीजारोपण करे।
समाजसेवी डॉ उषा सिंह, अरविंदो सोसायटी के चेयरमैन मघूसूदन प्रसाद सिंह एवं डायरेक्टर एसके सिंह ने कहा कि बुजुर्गों के सम्मान से परिवार में बच्चों को अच्छे संस्कार समाहित होता है। स्कूल के प्रिंसिपल जय राठौड़ और रूबी राठौर ने आए सभी अतिथियों और अभिभावकों को साधुवाद दिया और कहा कि कार्यक्रम में बच्चों के परिजनों के आने से उनका उत्साह और बढ़ता है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने दादा-दादी व नाना-नानी के प्रति भावनाएं प्रकट की। बच्चों की प्रस्तुति से उत्साहित दादा-दादी और नाना-नानी ने भी मंच पर आकर बच्चों के साथ अपने भावनात्मक रिश्तों को प्रकट किया।
कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों ने उपहार देकर सम्मानित किया। दादा- दादी, नाना -नानी की उपस्थिति में बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में मेरा बचपन प्ले स्कूल के प्रिंसिपल रितु राठौर और निदेशक जयेस राठौड़, आरएनआईएस पब्लिक स्कूल जैनामोड़ के प्रिंसिपल प्रवीण सिंह, सेंट्रल स्कूल के प्राचार्या ममता सिंह, उप प्राचार्य विवेकानंद पांडेय, समाजसेवी चिकू सिंह, दिनेश सिंह, कीर्ति सिंह, शिक्षक-शिक्षका मे कैलाश पांडेय, आदि।
जयदेव दिगार, संजीव, शालू पांडेय, अभीप्रिया, पूनम गुप्ता, गौरव गुप्ता, दीप्ति राय, रासिका राय, प्रत्यूष रंजन, दीपक, मृणाल शर्मा, रूपा मंडल, पिंकी राय, श्वेता, रिंकी, अनुष्का, शिल्पी, नेहा, रणवीर, रोहिणी, पल्लवी, प्रीति के अलावे काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
142 total views, 1 views today