धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में पंचायत सारूकुदर के ग्राम सारूकुदर और चिहूंटिया में योजना बनाओ अभियान के तहत मुखिया उत्तम महतो की अध्यक्षता में 16 जनवरी को ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) निर्माण हेतु बैठक किया गया।
बैठक में वर्ष 2023-24 सरकार द्वारा निर्देशित सभी विभाग से योजनाओं का चयन ग्रामसभा के माध्यम से किया गया। इस ग्राम सभा के मौके पर मुखिया उत्तम महतो ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।
इस दौरान ग्राम सभा बैठक में मुख्य रूप से स्थानीय पंचायत समिति सदस्य महेश कुमार महतो, उपमुखिया माजदा प्रवीण, टेकलाल महतो, शिक्षा समिति के सदस्य अब्दुल सफाज, करमली अंसारी, महेन्द्र सिंह, सोना तूरी, दुलारचंद राम, सहजकर्ता दल के जयंती देवी, हेमन्ती देवी, रेशमी देवी, जागेश्वरी,देवी, मीना देवी, पुरणी देवी, सीता देवी समेत काफी संख्या में गणमान्य ग्रामीण जनता मौजूद थे।
240 total views, 1 views today