निगरानी अन्वेषण ब्यूरो महानिदेशक ने स्मृति- चिन्ह एवं अंग-वस्त्र से किया सम्मानित
अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। संगीत के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि एवं अहम योगदान के लिए बिहार के सुप्रसिद्ध सुगम संगीत एवं सारण के सपूत लोकगीत गायक गोविंद वल्लभ को रसमंजरी कला सम्मान से सम्मानित किया गया है।
बिहार की राजधानी पटना के प्रेमचंद रंगशाला प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक संस्था तारा इंस्टीच्यूट ऑफ लर्निंग के 16वें वार्षिकोत्सव के मौके पर बीते 16 अप्रैल को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भारतीय पुलिस सेवा के वरीय अधिकारी सह निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक एवं सुप्रसिद्ध गायक आलोक राज, आदि।
बिहार के मशहूर चित्रकार पद्मश्री डॉ श्याम शर्मा, वरिष्ठ लोकगायक भरत सिंह भारती एवं संस्था की सचिव लोक गायिका किरण कुमारी ने संयुक्त रूप से गायक गोविंद वल्लभ को अंग- वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मूलतः सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के मिर्जापुर भरपुरा गांव निवासी स्व.गोकुला नन्द श्रीवास्तव के द्वितीय पुत्र गोविन्द वल्लभ वर्तमान में सारण जिले के ही परसा प्रखंड में जेडी प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्तरीय विद्यालय परसौना में उच्चतर माध्यमिक संगीत शिक्षक के पद पर कार्यरत है।
इन्होंने प्रयाग संगीत समिति, प्रयागराज से संगीत प्रभाकर एवं प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से संगीत भास्कर की उपाधि पाई है। वर्ष 2012 में उत्कृष्ट लोक गायिकी के लिए गोविन्द को छपरा में भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले लोक कलाकार भिखारी ठाकुर सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावे इन्होंने आकाशवाणी पटना के अलावे दूरदर्शन पटना एवं मुज़फ़्फ़रपुर से सुगम संगीत व लोकगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके है।
इन महोत्सवों में गोविन्द वल्लभ बिखेर चुके है गायिकी का जलवा
गायक गोविन्द वल्लभ अब तक बिहार के अलावे अन्य प्रदेशों में आयोजित होने वाले सरकारी महोत्सवों में अपनी गायिकी का जलवा बिखेर चुके है।
जिसमें मुख्यतः वैशाली महोत्सव, हरिहर क्षेत्र महोत्सव, कोशी महोत्सव, अंग महोत्सव, राजगीर महोत्सव, बौद्ध महोत्सव,पूरी फेस्टिवल (ओडिसा), खारबेला फेस्टिवल (ओडिसा), बोलपुर महोत्सव (शांति निकेतन पश्चिम बंगाल) आदि शामिल है।
इसके अलावे बिहार एवं अन्य प्रदेशों में छोटे -बड़े महोत्सवों एवं सरकारी स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सुगम संगीत एवं लोकगीत गायन की प्रस्तुति देते आ रहे है।
वर्ष 2022 में विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के मुख्य मंच से उत्कृष्ट कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए सारण के अपर समाहर्ता डॉ गगन भी गोविन्द वल्लभ को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कर चुके है। यह सम्मान मिलने पर गोविन्द वल्लभ के परिजनों, रिश्तेदारों एवं शुभेक्षुओं में हर्ष का माहौल है। सभी ने इस उपलब्धि के लिए गायक गोविन्द वल्लभ को बधाई एवं शुभकामना दी है।
143 total views, 1 views today