राज्यपाल ने ट्रॉफी जीतने वाली एनसीसी टीम की पीठ थपथपाई

मुश्ताक खान/मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन मुंबई में गणतंत्र दिवस (Republic Day) शिविर 2023 से लौट रहे महाराष्ट्र एनसीसी के विजयी दल के लिए एक स्वागत समारोह आयोजित किया।

इस समारोह में महाराष्ट्र एनसीसी निदेशालय दल, जिसमें 111 कैडेट शामिल है। इस टीम ने 19वीं बार प्रतिष्ठित प्रधान मंत्री का बैनर जीता और गणतंत्र दिवस शिविर में चैंपियन निदेशालय ट्रॉफी भी जीता है।

कई व्यक्तिगत और टीम ट्राफियां जीतने के लिए महाराष्ट्र एनसीसी दल की सराहना करते हुए, राज्यपाल ने उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक उदाहरण को अपनी आंखों के सामने रखने के लिए कहा। उन्होंने कैडेटों से जीवन के अपने चुने हुए क्षेत्रों में अनुशासन का पालन करने और राष्ट्र के अच्छे नागरिक बनने की अपील की।

एनसीसी निदेशालय महाराष्ट्र के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल वाई पी खंडूरी, कर्नल नीलेश पाथरकर, महाराष्ट्र एनसीसी के वरिष्ठ अधिकारी और कैडेट भी उपस्थित थे।

 160 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *