प्रहरी संवाददाता/मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने राजभवन में आयोजित समारोह में वरिष्ठ सहायक प्रबंधक (राजभाषा) एवं लेखिका डॉ. मीना राजपूत और वरिष्ठ पत्रकार तथा स्तंभकार राकेश कुमार दुबे की पुस्तक “अंतर – तम – ज्ञान” का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर महामहिम ने कहा कि यह पुस्तक अंतर्तम ज्ञान नहीं, अंतर्मन ज्ञान से ओतप्रोत है। इस पुस्तक में ज्ञान का भंडार है कि जिस तरह गोताखोर समुद्र में गोता लगाकर मोती ढूंढ़ लाता है, उसी प्रकार पाठकों को इस पुस्तक से अपने मतलब की मोती ढूंढ़नी होगी।
एसएनडीटी (SNDT) महिला विश्वविद्यालय की पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. माधुरी छेड़ा ने कहा कि अंतर-तम-ज्ञान डॉ. मीना राजपूत और राकेश कुमार दुबे की लिखी एक ऐसी पुस्तक है जो पाठक के अंतरतम में छाए अज्ञान के अंधेरे को दूर करने सहायक साबित होगी। वैसे भी यह हमारी भारतीय संस्कृति का ध्रुव वाक्य है।
यह पुस्तक मानो इस वाक्य का साकार रूप है। पाषाण-युग से इंटरनेट (Internet) के युग तक मनुष्य जीवन के जो अमाप, अनंत, व्यापक आयाम हैं – ज्ञान-विज्ञान, भाषा, साहित्य, साहित्य की विविध विधाएं, रचनाकार, उनका तुलनात्मक अध्ययन, भाषा के विविध रूप, अनुवाद, अर्थशास्त्र, इतिहास-भूगोल, समाजशास्त्र और नागरिक शास्त्र, भारत की भव्य संस्कृति सब कुछ इस पुस्तक में समाहित है।
इस अवसर पर महामहिम ने डॉ. माधुरी छेड़ा (Dr Madhuri Chheda), भारत मर्चेंट्स चेंबर के ट्रस्टी राजीव सिंगल, चार्टर्ड अकाउंटेंट नागेश दुबे, पूर्व मंत्री अमरजीत मिश्रा और शिक्षाविद वीरेंद्र प्रसाद द्विवेदी का सम्मान किया। कार्यक्रम (Program) में कई गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार दुबे और डॉ. मीना राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया।
639 total views, 1 views today