एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड (Jharkhand) केेेेेे राज्यपाल रमेश बैस ने 31 अक्टूबर को राज भवन के दरबार हॉल में बी.आई.टी. सिंदरी (B.I.T Sindari) में अभियंत्रण की पढ़ाई कर रहे निर्धन परिवार के छात्रों के मध्य लैपटॉप का वितरण किया।
इस अवसर पर राज्यपाल बैस ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि अपनी मातृभूमि के लिये अच्छा कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी अपने आचरण से अपने परिवार, समाज एवं देश का नाम रौशन करें। राज्यपाल ने विद्यार्थियों से कहा कि भारत देश कभी सोने की चिड़ियाँ कही जाती थी।
बिहार में स्थापित नालन्दा विश्वविद्यालय में कभी विदेशों से विद्यार्थी ज्ञानार्जन हेतु आते थे। आज स्थिति है कि हमारे यहाँ से विद्यार्थी पढ़ाई के लिये विदेश जा रहे हैं। हमारे विद्यार्थियों को अपने कौशल से भारत को विश्वगुरू के रूप में स्थापित करने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करना चाहिये।
वे ऐसा कार्य करें कि भावी पीढ़ी उनके कार्यों का स्मरण करें। उन्होंने विद्यार्थियों से अध्ययन के साथ सामाजिक कार्यों में योगदान देने की अपील की।
साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को समाज एवं देश सेवा हेतु प्रेरणा देते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह अल्पायु में ही फाँसी पर लटक गये, क्योंकि वे भारत देश को स्वतंत्र देखना चाहते थे। उन्होंने अंनत प्रयास संस्था को इन विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान कराने हेतु बधाई दी।
उक्त अवसर पर अनन्त प्रयास के सीईओ आर.के. चौधरी, अध्यक्ष डॉ. एच. के. बुधिया, रंजना श्रीवास्तव, ट्रस्टी, अंनत प्रयास, उमेश प्रसाद साह, उपाध्यक्ष, बीआईटी सिंदरी अलमुनि एसोसिएशन, लोकेश साहू, सचिव, उपाध्यक्ष, बीआईटी सिंदरी अलमुनि एसोसिएशन सहित अनन्त प्रयास, बीआईटी सिंदरी अलमुनि एसोसिएशन के अन्य सदस्यगण तथा लाभुक विद्यार्थीगण मौजूद थे।
251 total views, 1 views today