राज्यपाल द्वारा सम्मानित किए गये दर्जनों गणमान्य
एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। गुजरात एवं महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर झारखंड के राज्यपाल द्वारा राज भवन में गुजराती समाज एवं महाराष्ट्र के गणमान्य जनों को राजभवन बुलाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल डॉ संतोष गंगवार ने कहा कि देश की उन्नति में महाराष्ट्र एवं गुजरात का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने समाज के गणमान्य जनों को मोमेंटो एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया तथा झारखंड प्रदेश के उज्जवल भविष्य के सहभागिता में भाग लेने को कहा।
ज्ञात हो कि, राज्यपाल द्वारा गुजरात एवं महाराष्ट्र दिवस कार्यक्रम में सेना के जवानों को भी आमंत्रित किया गया था तथा उन्हें भी महामहिम द्वारा सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए 2 मई को समाज के मीडिया प्रवक्ता हरीश दोषी उर्फ राजू भाई ने बताया कि इस अवसर पर राजभवन में सभी सम्मानित अतिथियों ने महामहिम राज्यपाल डॉ संतोष गंगवार के साथ भोजन का आनंद उठाया।
भोजन के अवसर पर मेकॉन के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बताया कि भोजन में गुजरात एवं महाराष्ट्र के खास व्यंजनों का ध्यान रखा गया था। साथ हीं व्यंजन बहुत ही लजीज और स्वादिष्ट था।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राज्यपाल के मुख्य सचिव कुलकर्णी ने महाराष्ट्र का देश के जीडीपी में 14 प्रतिशत की सहभागिता के बारे में बताया। वहीं उन्होंने गुजरात की 10 प्रतिशत की सहभागिता बताई। कहा कि इन दोनों राज्यों को मिलाकर देश के 24 प्रतिशत की सहभागिता है जो काफी बड़ा हिस्सा है। चंद्रकांत रायपात ने झारखंड में पर्यावरण के बारे में बताया।
मौके पर राज्यपाल द्वारा समाज के चंद्रकांत रायपत, सूर्यकांत राठौड़, रीता राठौड़, विनायक मेहता, पल्लवी मेहता, संतुभाई मणिक, राजेश चह्वान, आनंद मणिक, पंकज ठक्कर, जसूबेन पटेल, मंगलाबेन, हरीश दोषी, नीलेश चह्वान, रामजी पटेल, चग्गनभाई पटेल, हरिभाई पटेल, तुलसी पटेल, रमेश पटेल, विजय पटेल, संजय पटेल, मुकेश चोटालिया आदि को सम्मानित किया गया।
69 total views, 46 views today