प्रहरी संवाददाता/मुंबई। हिन्दी पखवाड़े के दौरान, दिनांक 20 सितंबर को मुंबई स्थित साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था “आशीर्वाद” द्वारा अपने 30वें आशीर्वाद राजभाषा पुरस्कार 2022 के आयोजन में, राजभाषा के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए आरसीएफ को “उत्कृष्ट सार्वजनिक उपक्रम” नामक पुरस्कार प्रदान किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह पुरस्कार महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल माननीय भगत सिंह कोश्यारी द्वारा राजभवन में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
राजभवन में पुरस्कार ग्रहण करने के लिए आरसीएफ के वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी सुलेमान फारुकी उपस्थित थे। इस पुरस्कार के लिए, आरसीएफ प्रबंधन (RCF Management) की ओर से, हमारी दोनों इकाई और सभी क्षेत्रीय विपणन कार्यालयों के कर्मचारीगण बधाई के पात्र हैं।
546 total views, 2 views today