राशन कार्ड पर सरकार का बड़ा फैसला

हरा, पीला, लाल कार्ड वालों को ये खास सुविधा

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड राज्य (Jharkhand State) की तमाम जन वितरण प्रणाली की दुकानें अब कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) के रूप में भी कार्य कर सकेंगी। इसे लेकर बीते 9 जून को खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग और सीएससी-एसपीवी के बीच इस संदर्भ में एमओयू किया गया।

जानकारी के अनुसार एमओयू (MOU) का उद्देश्य पीडीएस (PDS) दुकान के डीलरों के जरिए आम लोगों को सीएससी सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ राशन दुकानों के लिए नए व्यवसायिक अवसर तलाशना है। इस मौके पर विभागीय मंत्री रामेश्वर उरांव और सचिव हिमानी पांडेय भी उपस्थित थे।

राशन दुकानों के सीएससी केंद्र के रूप में संचालित होने के बाद लोगों के बिल पेमेंट, पैन, पासपोर्ट के लिए आवेदन देना, वोटर आइडी से जुड़ी सर्विस, पीएम किसान, आयुष्मान भारत योजना, ई-श्रम निबंधन, टेलीमेडिसिन, डिजिटल साक्षरता अभियान की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही इन दुकानों के आय के स्रोत भी बढ़ेंगे।

बताया जाता है कि अब हरे राशन कार्ड वाले ऐसे लाभुक जो पीला या लाल कार्ड की पात्रता रखते हैं, उन्हें अपना कार्ड शिफ्ट कराने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड की आटोमेटिक शिफ्टिंग की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीते 9 जून को शुरू इस प्रक्रिया के तहत मंत्री उरांव की उपस्थिति में 8533 हरा कार्ड रखने वाले लाभुकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में शिफ्ट किया गया।

 346 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *