किसान अपने गेहूं बिचौलियों के हाथ बेचने को मजबूर-ब्रहमदेव प्रसाद सिंह
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिहार सरकार (Bihar government) के सहकारिता विभाग द्वारा गेंहू खरीद की अन्तिम तिथि 15 जून तय किये जाने के बावजूद अबतक समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के एक भी किसानों से गेहूं की खरीद कोई पैक्स द्वारा नहीं किया गया है। स्थानीय ताजपुर पैक्स पहले ही खरीदने से इंकार कर चुका है। इस कारण अनेकों किसान पहले ही बिचौलियों के हाथ कम कीमत पर अपना गेहूं बेच चुके हैं, लेकिन कुछ किसानों को किसान सलाहकार द्वारा सरकारी पोर्टल पर बेचने के इच्छुक किसान से ऑनलाइन कराये जाने के बावजूद अब तक किसान सरकारी खरीद की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।
इस बात की जानकारी गेहूं बेचने के इच्छुक मोतीपुर के किसान अशोक राय, विनोद राय, संजय सिंह, अनिल सिंह, अवधेश कुमार राय आदि द्वारा अखिल भरतीय किसान महासभा ताजपुर के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह को दिया। तब प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को 20 मई को व्हट्सएप्प के माध्यम से दिया गया। लेकिन कोई जवाब न मिलने पर पुनः 2 जून को फिर से उक्त बातों से अवगत कराया गया। बावजूद इसके बीसीओ द्वारा अबतक किसान से गेहूं की खरीद नहीं की गई। ज्ञात हो कि किसानों को धान की फसल लगाने के लिए पैसे की निहायत जरूरी है।
किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर जल्द गेंहू की खरीद नहीं की जाती है तो बीसीओ ताजपुर का पूतला दहन आंदोलन किया जायेगा। इस आशय की जानकारी भाकपा माले के ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 10 जून को देते हुए बताया कि बीडीओ, बीसीओ, कृषि पदाधिकारी आदि को हस्तक्षेप कर मामले का हल निकालकर कोरोना काल में किसानों को आंदोलन चलाने को विवश नहीं करना चाहिए।
515 total views, 2 views today